विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित
शिवपुरी, संभागायुक्त दीपक सिंह ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक रखी और फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्यों के संबंध आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का दायित्व सभी का है। इसमें राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी प्रशासन की टीम के साथ समन्वय से कम करें कोई भी मतदाता ना छूटे मतदाताओं को जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करें समय-समय पर बीएलओ के कार्य का निरीक्षण होना चाहिए निर्वाचन संबंधी कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के बीच भी बेहतर समन्वय होना जरूरी है।संभागायुक्त ने कहा कि निर्वाचन बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और यह लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन होना है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम किया जा रहा है। यदि कोई मतदाता छूटा हुआ है तो उसका नाम अवश्य जुड़वाएं।

0 टिप्पणियाँ