शिवपुरी, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं। अभी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम जारी है और अभी 31 अगस्त तक दो दिवस में अभियान चला कर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए हैं। मतदाता सूची में नवीन नाम जोड़ने के साथ ही मृत व्यक्तियों के नाम हटाना जरूरी है। जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है परंतु अभी भी मतदाता सूची में नाम जुड़ा है उन्हें चिन्हित कर इस विशेष अभियान के तहत नाम हटाए जाएं। शुद्ध मतदाता सूची निर्वाचन का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए सभी बीएलओ दो दिवस लगातार अभियान चलाकर इस काम को पूरा करें।
सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए समय सीमा में फॉर्म 6,7 और फॉर्म 8 का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा संबंधित बीएलओ पर कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ