Music

BRACKING

Loading...

पंजाब के आजीविका मिशन के 18 सदस्यीय दल ने जिले में संचालित स्व सहायता समूह की गतिविधियों का किया अवलोकन

शिवपुरी, पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 18 सदस्यीय दल द्वारा तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी जिले में आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।
इस दौरान प्रथम दिन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के गठन, पंजीयन, शेयर होल्डर, बीज उत्पादन, मार्केटिंग सिस्टम को बिस्तार से जाना तथा शिवपुरी ब्लॉक के ग्राम मुड़ेरी में कंपनी आउटलेट सब्जी उत्पादन क्लस्टर, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन इत्यादि का अवलोकन किया गया। दूसरे दिन पंजाब दल द्वारा सीटीसी शिवपुरी पर चल रहे कृषि सीआरपी प्रशिक्षण में प्रतिभागियों से उनके द्वारा ग्राम में कैसे कार्य किया जाता है, क्या-क्या कार्य किए जाते है इत्यादि के बारे में जाना। उसके बाद दल करैरा ब्लॉक के ग्राम मामोनीखुर्द में उत्पादक समूहों द्वारा संचालित विभिन्न  कृषि आजीविका गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ साथ पीजी द्वारा निर्मित मूंगफली दाना, गेहूं व मक्का का आटा, दलिया, मूंगफली व सरसों तेल निर्माण, ग्रेडिंग, पैकिंग आदि को देखा तथा प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ हितग्राहियों से भी विस्तृत चर्चा की। इसी क्रम में ग्राम बरौदी में अमरूद बाड़ी, मुनगा नर्सरी, मल्टीलेयर, जैविक संसाधन केंद्र, वर्मी कंपोस्ट, जीवामृत, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, मटका खाद, ऑर्गेनिक फार्मिग को देखा व एलजी के सदस्यों से संवाद भी किया। पिछोर ब्लॉक के भोंती ग्राम में 9 उत्पादक समूहों के 30 सदस्यों से उनके द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में संवाद भी किया, उसके बाद दल द्वारा ग्राम बमना में एलजी सदस्यों द्वारा निर्मित बीजामृत, जीवामृत, जैबिक कीटनाशक, वर्मीकंपोष्ट व क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, सब्जी नर्सरी, सब्जी उत्पादन, जैविक उत्पाद, स्प्रिंकलर सिंचाई, मल्टीलेयर, गाय पालन आदि का अवलोकन किया गया। उसके बाद दल द्वारा ब्लॉक करैरा के ग्राम चंदावरा में प्रगति पीजी द्वारा की जा रही पेठा निर्माण गतिविधि को देखा व निर्माण प्रक्रिया को समझा। 
तीसरे दिन दल द्वारा ब्लॉक कोलारस के ग्राम नेतवास में अमरूद बाड़ी, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, मुनगा, सीताफल व आंवला नर्सरी तथा ग्राम अमरपुर में टमाटर क्लस्टर, टमाटर उत्पादन की हाईटेक पद्धति भैंस पालन, बकरी पालन के बारे में स्व सहायता समूह व उत्पादक समूह सदस्यों से गहन संवाद किया। तदुपरांत दल द्वारा फूल उत्पादक समूह के सदस्यों से चर्चा की व पुष्प उत्पादन प्रक्षेत्र का भ्रमण भी किया गया। 
अन्त में दल द्वारा ग्राम मोहराई में पीजी व समूह सदस्यों द्वारा की जा रही गतिविधियों मसाला उत्पादन, शहद उत्पादन, भैंस पालन, मुनगा नर्सरी इत्यादि को देखा व एलजी सदस्यों द्वारा निर्मित नीमास्त्र, ब्रम्हास्त्र, अग्नि अस्त्र, वर्मीकंपोष्ट आदि को देखा व समझा तथा हितग्राहियों से विस्तृत संवाद कर दल द्वारा वापसी की गई। 
पंजाब दल की लीडर तथा राज्य परियोजना प्रबंधक, फार्म लाईवलीहुड श्रीमती सोनल बंसल व दल द्वारा आजीविका मिशन शिवपुरी के कार्यों की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा अपने राज्य में लागू करने हेतु बोला गया व समय-समय पर अपेक्षित सहयोग हेतु कहा गया। 
भ्रमण के दौरान भोपाल से आए राज्य परियोजना प्रबंधक, कृषि मनीष पवांर, शिवपुरी जिला आजीविका मिशन टीम से जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.अरविंद भार्गव, जिला प्रबंधक कृषि प्रमोद श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक प्रशिक्षण अंकुर कुशवाह व ब्लॉक शिवपुरी, करैरा, पिछोर, कोलारस टीम व हेंपको कंपनी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ