कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी मनप्रीत पुत्र जौरा उर्फ जुगराज सिंह सिक्ख निवासी ग्राम पारागढ़ हाल निवासी संतफार्म कोलारस, बृजेश पुत्र इन्द्रसेन यादव निवासी ग्राम ऐजवारा थाना इंदार एवं संजीव लोधी पुत्र हजरत लोधी निवासी सिरसौना थाना करैरा हाल नगर पालिका के पीछे, थाना पिछोर को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ