उक्त आयोजित आमसभा में बैंक की संबद्ध संस्थाओ के पैक्स प्रशासक तथा अन्य संस्थाओ के सम्मानीय बैंक प्रतिनिधियों, अशोक खंडेलवाल, प्रकाश चंद्र जैन, अरविंद सिंह तोमर, संदीप वशिष्ठ तथा अन्य द्वारा भाग लिया गया। बैठक में पधारे प्रतिनिधियों द्वारा बैंक के सुधार हेतु कई सकारात्मक तथा नकारात्मक पहलुओं पर कलेक्टर एवं प्रशासक से चर्चा की गयी तथा गत वर्ष के बजट का अनुमोदन तथा बैंक की बैलेन्स शीट, लाभ-हानि पत्रकों पर चर्चा हुई तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 का वित्तीय बजट प्रस्तुत किया गया। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी सम्मानीय प्रतिनिधियों एवं कलेक्टर एवं प्रशासक का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 टिप्पणियाँ