शिवपुरी, / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश सचिव अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में आज प्रथम जिला न्यायाधीश विवेक शर्मा की अध्यक्षता में संकल्प समाज सेवी संस्था शिवपुरी में ट्रांसजेंडर समुदाय की समाज में स्वीकारता बढ़ाने तथा विधिक जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान जिला न्यायाधीश विवेक शर्मा द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण विधेयक 2019 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया जिसके तहत ट्रांसजेंडर व्यक्ति को परिभाषित करना, ट्रांसजेंडर व्यक्ति के विरुद्ध विभेद का प्रतिषेध करना, पहचान पत्र जारी करना प्रत्येक स्थापना में शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करना, विधिक के अपबंधों का उल्लंघन करने के संबंध में दंड का प्रावधान आदि के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि यदि किसी ट्रांसजेंडर समुदाय के किसी सदस्य को कानूनी अथवा अन्य प्रकार की समस्या आने पर सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार चढ़ार, संकल्प समाजसेवी संस्था टीआई प्रोग्राम से भगवत बघेल, सुनीता कुशवाह, सामाजिक न्याय विभाग शिवपुरी से शिवदयाल वर्मा, पैरालिगल वालंटियर अमन बेडिया उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ