फाइल फोटो-बालेश्वर साहू (जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सक्ति)
बिर्रा- ग्रामवासिवो की लंबे समय से मांग थी कि ग्राम बिर्रा में विद्युत वितरण कार्यालय (डीसी) खोला जाए लेकिन पूर्व में भाजपा के सरकार में भी ग्रामीणों की मुखर मांग को भाजपा सरकार और उनके नेताओं ने नजर अंदाज किया था लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही ग्रामीणों ने भूपेश सरकार से मांग रखी थी,पूर्व में बिर्रा के ग्रामीणों ने जैजैपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता बालेश्वर साहू से विद्युत वितरण को लेकर होने वाली समस्याओं और बिर्रा में विद्युत वितरण कार्यालय खोले जाने की मांग की थी जिसपर बालेश्वर साहू ने अपने निजी सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिर्रा में विद्युत वितरण कार्यालय खोलने को मांग की थीजारी अधिसूचना
जिसमे मुख्यमंत्री ने तत्काल घोषणा करते हुए बिर्रा में बिजली विभाग का डीसी खोले जाने की बात कही थी,कुछ दिनों बाद ही बिजली विभाग के जनरल मैनेजर पीके कश्यप ने अधिसूचना जारी कर बिर्रा में विद्युत वितरण कार्यालय खोले जाने और विभागीय अधिकारी नियुक्त किए जाने पत्राचार किया है,विभाग से जारी अधिसूचना के बाद बिर्रा क्षेत्र के लोगो में हर्ष का माहौल है क्षेत्रवासी बालेश्वर साहू के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद कर रहे है।ज्ञात हो कि बालेश्वर साहू के मांग पर ग्राम पंचायत बिर्रा और बम्हनीडीह को नगर पंचायत बनाने और बिर्रा में आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।


0 टिप्पणियाँ