Music

BRACKING

Loading...

कृष्ण जन्माष्टमी पर दीवान मोहल्ला बिर्रा में दही हांडी प्रतियोगिता का भब्य आयोजन


बिर्रा-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बिर्रा (दीवान मोहल्ला) में श्री कृष्ण जनमोत्स्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा। हर वर्ष भद्रापद माह के कृष्ण पक्ष को कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाया जाता है यह त्योहार हिन्दू धर्म के परंपरा को दर्शाता है। इस दिन दही-हाड़ी की प्रथा की जाती है। इस अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता रखा जाएगा, जिसमें बच्चो व युवाओ द्वारा मटका को फोड़ने पर उचित इनाम भी दिया जाएगा। कार्यक्रम 7 सितम्बर शाम 5 बजे से आयोजन बजरंग दल व ग्रामवासी द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज महल बिर्रा से विजय बहादुर सिंह, हेमेंद्र रमण सिंह (राहुल बाबा), रितेश रमण सिंह (छोटू बाबा), पियूष देव सिंह (सोमू बाबा), चेतन प्रताप सिंह, प्रतीक प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में बम्हनीडीह ब्लाक मीडिया प्रभारी पंडित जितेंद्र तिवारी, सौखी लाल पटेल होंगे ।

कार्यक्रम का संचालन दिलीप पांडेय एवं एकांश पटेल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के समिति के सदस्य सुभाष यादव, महेंद्र साहू, टिंकू केशरवानी, सौरभ पाल, शुभम केशरवानी, राज केशरवानी, संजय पटेल, दिलेस्वर धीवर, सुमित कर्ष, ओमप्रकाश धीवर, बबलू यादव, अभिषेक केशरवानी, अवि केशरवानी, बजरंग केशरवानी, प्रिंश दुबे, जितेंद्र धीवर, अमन कहार, तुषार केशरवानी, कृष्णा धीवर, रोशन सिंह सहित मोहल्लेवासी जुटे हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ