शिवपुरी, कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी राजीव समाधिया ने पिछोर तथा खनियाधाना के मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर समस्त विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
एसडीएम कार्यालय पिछोर में आयोजित बैठक के दौरान पिछोर तहसीलदार तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिव शंकर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, खनियाधाना नायब तहसीलदार प्रमोद सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोगराज मीणा, एमपीईबी प्रबंधक घनश्याम प्रसाद, दक्ष पीएचई प्रभारी एसडीओ एस.के.बिरवैया, सब इंजीनियर आशीष परिहार, खनियाधाना बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी, पिछोर बीईओ विनोद गुप्ता, बीआरसी सुरेश गुप्ता एवं संजय भदोरिया पंचायत इंस्पेक्टर आर.के.टेंगर, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी, संवाद मित्र आनंद कुमार लिटोरिया सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को मतदान केंद्रों के निरीक्षण करने के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही बताया गया कि मतदान केंद्रों की जो भी मूलभूत सुविधाएं है जैसे लाइट, पानी, रैंप, पुताई, फर्नीचर, पंखे आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से देखें। जहां लाइट नहीं है डीपी आदि की असुविधा है वहां शीघ्र उसको पूरा करे। जहां पानी की समस्या बनी है वहां पीएचई विभाग अपनी टीम के साथ उस समस्या का निराकरण करे। प्रत्येक मतदान केंद्र की रिपोर्ट भेजे।
साथ ही बीआरसीसी को भी निर्देश देते हुए बताया गया कि आप लोग सीएसी द्वारा सभी मतदान केंद्रों का एक बार अच्छी तरह से अवलोकन करायें। पुताई, सफाई, फर्नीचर तथा लाइट कनेक्शन जहां भी नहीं हैं,उसे ठीक करायें। समस्त अधिकारी सात दिवस में इसकी रिपोर्टिंग करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने अवगत कराएं। निर्वाचन का कार्य निष्ठा के साथ करें यदि कोई भी लापरवाही करता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ