Music

BRACKING

Loading...

‘कृषि छात्रों का रावे कार्यक्रम शिवपुरी में हुआ शुरू‘‘



शिवपुरी,   राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय-कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के 23 छात्र कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के लिए वर्ष 2023-24 के सत्र में आगामी छः माह शिवपुरी में कृषकों के साथ सहभागिता कर कृषि की व्यावहारिक जानकारियों को सीखेंगे। यह कार्य कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के समन्वय में किया जाएगा।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख ने बताया कि कृषि स्नातक के 04 वर्षीय पाठ्यक्रम में 03 वर्ष सैद्धांतिक शिक्षा के उपरांत अंतिम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में कृषकों के साथ व्यावहारिक तकनीकियों को सीखने के उपरांत ही कृषि छात्रों का स्नातक कार्यक्रम पूरा होता है। विगत दिनों रावे छात्रों ने कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रदर्शन इकाई में जिले के लिए नवीन ड्रैगनफू्रट्स एवं अंजीर के पौधों का रोपण किया तथा प्राकृतिक खेती इकाई में जीवामृत का प्रयोग करते हुए प्राकृतिक खेती प्रदर्शन के बारे में सीखा। आज खरीफ फसलों सोयाबीन के कीटों जैसे बिहार हेयरी केटरपिलर एवं तम्बाकू की सूडी का पत्तियों के निचली सतह पर इल्लियों के बहुतायत से आक्रमण को देखा तथा इल्लियों के प्रथम से चतुर्थ इंस्टार अवस्था के बारे में जाना और नियंत्रण के लिए वैज्ञानिकों के निर्देशन में दवा का छिड़काव भी किया। प्राकृतिक खेती परीक्षण सह प्रदर्शन में केन्द्र पर लगी मूंगफली फसल में कीट नियंत्रण हेतु प्राकृतिक तरीके में अग्नि अस्त्र का छिड़काव किया गया। समन्वित कृषि प्रणाली के सहयोगी अवयव मत्स्य पालन से आय सृजन के बारे में जानकारी लेते हुए मछलियों की उन्नत प्रजातियों-रोहू, कतला एवं कॉमन कॉर्प के बारे में भी प्रायोगिक ज्ञान अर्जित किया। आगामी दिनों में प्रत्येक छात्र अंगीकृत ग्राम में एक-एक किसान के साथ कृषि के व्यावहारिक अनुभव को सीखते हुए जिले में कृषि तकनीकियों के परीक्षण, प्रदर्शन एवं प्रसार गतिविधियों में भी सहयोगी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ