Music

BRACKING

Loading...

जिला आबकारी विभाग की टीम द्वारा माह अगस्त 2023 में 133 प्रकरणों में 5 लाख से अधिक की कीमत की शराब व लहान जप्त

 


शिवपुरी,  वर्तमान में आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु गतदिवस जिला आबकारी विभाग की टीम द्वारा माह अगस्त 2023 में 133 प्रकरणों में 5 लाख से अधिक की कीमत की शराब व लहान जप्त की गई है।  
कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्य नयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में माह अगस्त 2023 में कुल 218 लीटर देशी व हाथ भट्टी मदिरा, 201 लीटर विदेशी मदिरा तथा लगभग 4400 कि.ग्रा. लहॉन जप्‍त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 133 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। कुल जप्त शराब व लहॉन की कुल अनुमानित कीमत 5 लाख 56782 रूपये है। आगामी माहों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ