Music

BRACKING

Loading...

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज कलेक्ट्रेट में



शिवपुरी,   अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यालय कलेक्टर के सभागार में 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदाता, जो 80 वर्ष या उससे अधिक हैं तथा जो शारीरिक रूप से सक्षम हैं। ऐसे अधिकतम 10 वृद्वजनों को आमंत्रित कर समारोह स्थल पर उन्हे सह सम्मान लाने एवं उन्हें समारोह समाप्ति उपरांत उनके गृह तक छोड़ने की व्यवस्था की जानी है। इसके साथ ही वृद्धजनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगित रखते हुए एक डॉक्टर तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से की जाए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ