जैजैपुर-भाजपा प्रत्याशीयों की संभावित सूची को लेकर पुरे प्रदेश मे घमाशान छिड़ा हुआ है। जगह -जगह से प्रत्याशीयों की विरोध की खबरे आ रही है । अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशियों का पुतला दहन कर रहें है । धरसींवा, कोटा, आरंग और साजा के विवादों के बीच एक खबर जैजैपुर विधानसभा को लेकर भी आ रही है जहाँ कृष्णकांत चंद्रा का संभावित सूची मे नाम आने से कार्यकर्ता बहुत ज्यादा नाराज हैै। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कृष्णकांत चंद्रा बाहरी प्रत्याशी है जो किसी भी स्थिति मे चुनाव नहीं जीतेंगे ।
कृष्णकांत चंद्रा को टिकट दिये जाना मतलब बसपा और कांग्रेस को वाकओवर दिया जाना हैै। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कृष्णकांत चंद्रा चंद्रपुर के निवासी हैं वह चंद्रपुर में ही चुनाव लड़े । वैसे भी वह चंद्रपुर से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार के चुनाव में तो मात्र छ: हज़ार वोट ही उनको मिला था। ऐसे में उनको जैजैपुर से प्रत्याशी बनाना कही से भी पार्टी के हित मे नहीं होगाा। जैजैपुर विधानसभा के सौ से डेढ़ सौ प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता रायपुर जाकर अपना लिखित आवेदन प्रत्याशी बदलने हेतू संगठन मे दे दिये हैै।
जिसमे जैजैपुर विधानसभा के 2 बार के भाजपा प्रत्याशी कैलाश साहू, चार मण्डल अध्यक्ष, आठ महामंत्री, कई पुर्व मण्डल अध्यक्ष एवं सभी प्रमुख पदाधिकारियों का दस्तखत है। इन सब विरोध को देखते हुए कृष्णकांत चंद्रा के संभावित प्रत्याशी सूची मे से नाम कटने की प्रबल सम्भावना है क्योंकि यदि सभी प्रमुख लोग ही विरोध कर रहें है तो उन्हें जिताएगा कौन। जिस दिन से जैजैपुर से कृष्णकांत चंद्रा का नाम संभावित सूची मे आया है उस दिन से ही कार्यकर्ताओं मे भारी गुस्सा और नाराजगी है। खैर ये तो समय बतायेगा कि यदि जैजैपुर से कृष्णकांत चंद्रा का नाम कटेगा तो उनकी जगह पार्टी किसे मौका देगी।
0 टिप्पणियाँ