Shivpuri news > स्मैक तस्कर गिरफ्तार
![]() |
सतनबाडा पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार |
शिवपुरी जिले की सतनबाड़ा पुलिस ने राजस्थान से 4 लाख रूपये की स्मैक लेकर सतनबाड़ा क्षेत्र में पहुंचे तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। पुलिस स्मैक तस्कर से जुड़े हुए आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही हैं।
सतनबाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि राजस्थान से स्मैक की खेप शिवपुरी लाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद एबी रोड़ डोंगर पुल के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा था। तलाशी के दौरान उसके पास 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। आरोपी ने अपना नाम बुद्धी प्रकाश पुत्र बाबूलाल नाथ बताया था। आरोपी राजस्थान के बांरा जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र के कडिया नोहर गांव का रहने वाला हैं।
पुलिस ने 4 लाख की 20 ग्राम स्मैक जप्त कर आरोपी बुद्धी प्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से स्मैक सप्लायर के संबंध में पूछताछ कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ