![]() |
शिवपुरी मार्केट में खड़ी कार को टांगते हुए |
यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आज हमने यातायात नियमों का उलंघन करती कारो पकड़ा ,वा सड़कों से लावारिश कारों को चलानी कार्यवाही करते हुऐ हटाया है
शिवपुरी शहर में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने बाले 25 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही हैं साथ ही यातायात पुलिस ने सड़क लावारिस हाल में खड़ी कारों की जप्ती कर कार्यवाही भी की हैं। बता दें कि त्योहारों के सीजन में शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ी हुई हैं। ऐसे में आमजन यातायात के नियमों को दरकिनार कर रहे हैं। जिससे शहर में यातायात व्यबस्था बिगड़ने लगी थी।
यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार को वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये 25 वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे चालानी कार्यवाही कर 14000 रुपये की शमन शुल्क राशि अधिरोपित की गई है। चालानी कार्यवाही मे 1 प्रतिबंधित क्षेत्र (नो एन्ट्री) में पाये गये भारी वाहन तथा शहर मे यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले वाहनों को क्रेन मशीन के द्वारा टॉ कर नो पार्किंग की धारा के तहत भी चालानी कार्यवाही की गई है। यातायात नियमों का पालन करनें की समझ विकसित करने व सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही निरन्तर जारी है।
0 टिप्पणियाँ