Music

BRACKING

Loading...

MP NEWS : भोपाल में हुए लाठीचार्च में शिवपुरी अतिथि शिक्षक हुए घायल : विरोध में जिले के सभी अतिथि शिक्षकों ने लिया सामूहिक सावकाश


नियमितिकरण की मांग को लेकर भोपाल में 2 अक्टूबर को प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक जुटे थे। यहां उनके द्वारा किये गए प्रदर्शन में लाठीचार्ज हो गया था। इस लाठीचार्ज में शिवपुरी के कई महिला और पुरुष अतिथि शिक्षक घायल हो गए थे। इसके विरोध में आज शिवपुरी जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में पदस्थ अतिथि शिक्षकों ने विद्यालय से सामूहिक अवकाश लिया हैं। 

भोपाल अतिथि शिक्षकों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे शिवपुरी के अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कांतिलाल बरार ने बताया कि भोपाल के अंबेडकर पार्क में अपनी नियमितीकरण की जायज मांग को लेकर जुटे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्च करवाई गई हैं। इस हमले में वह खुद और शिवपुरी जिले के कई अतिथि शिक्षक घायल हुए हैं। इनमें से खनियाधाना ब्लॉक के नयागांव के मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षक सुरेंद्र लोधी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। इसी के विरोध में आज शिवपुरी जिले के सभी अतिथि शिक्षक सामूहिक अवकाश पर हैं। 

बामौरकलां के सभी शिक्षक अवकाश पर -

जन शिक्षा केंद्र बामौरकला के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालय के अतिथि शिक्षक सामूहिक अवकाश पर हैं। बामौरकलां अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र लोधी ने बताया कि भोपाल अपनी जायज मांग को लेकर एकजुट हुए अतिथि शिक्षकों के साथ की गई बर्बरतापूर्वक लाठीचार्च से कई अतिथि शिक्षक घायल हुए हैं। इसी के विरोध में आज जिले के साथ बामौरकला जन शिक्षा केंद्र के सभी विद्यालयों के करीब 11 अतिथि शिक्षक सामूहिक अवकाश पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ