Shivpuri news
स्वच्छता ही सेवा अभियान
कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई में जुटे अधिकारी कर्मचारी
शिवपुरी,> अभी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक श्रमदान किया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एकजुट हुए और साफ सफाई करने में लग गए। अभी बरसात के कारण हुई घास और अन्य गंदगी को साफ किया गया।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भी श्रमदान किया और कलेक्टर भी सभी के साथ साफ सफाई मेल लगे। इसका उद्देश्य यही है कि हम अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और सभी को इसी प्रकार जागरुक होकर स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनना होगा। तभी शिवपुरी शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास सफल होगा
0 टिप्पणियाँ