Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : मां राज राजेश्वरी उत्सव समिति के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न, कपिल सहगल अध्यक्ष, गोविंद सेंगर बने सचिव

शिवपुरी - विगत वर्ष 1992 के पूर्व से कार्यरत समाजसेवी संस्था मां राज राजेश्वरी उत्सव समिति शिवपुरी की वार्षिक बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए। इस प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए इस अवसर पर अध्यक्षता निवृत्तमान अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने की जबकि चुनाव अधिकारी देवकी नंदन शर्मा रहे। सभी समिति के लोगों ने एक स्वर में निर्विरोध रूप से सहमति बनाते हुए कपिल सहगल को अध्यक्ष ओर साथ में सचिव के रूप में गोविंद सेंगर का मनोनयन किया इसके साथ ही कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल एवं देवेंद्र मित्तल का मनोनयन हुआ, कोषाध्यक्ष रमन अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सुशील कुमार गोयल व सह सचिव धर्मेंद्र जैन, भंडारी हरिओम गर्ग, सह भंडारी गोपाल दास बंसल, प्रचार मंत्री ब्रजेश जैन व सह प्रचार मंत्री गोविंद नामदेव होंगे। मां राज राजेश्वरी उत्सव समिति शिवपुरी के सभी नव नियुक्त पदाधिकारी व सदस्यजगणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाइयां दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ