एम.पी.ग्रान्ड टेलेंट हन्ट-24 का शुभारंभ 14 नवंबर को
इनोवेट सेडेट स्टूडेंट सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है , सोसायटी के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने जारी प्रेस नोट में बताया कि 14,15,16 नवंबर को को एग्जीबिशन और ऑडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन होगा और 17 नवंबर को फाइनल कंपटीशन सिंगिंग डांसिंग कंपटीशन के साथ साथ महिलाओ द्वारा फूड स्टॉल लाइफस्टाइल स्टॉल विथ वेडिंग कलेक्शन का समागम है।बाल दिवस के अवसर पर ये आयोजन अनूठा है । सोसायटी के अध्यक्ष दीपक तिवारी के अनुसार पर्यावरण ,संस्कृति और युवाओं में कला का संचार हो यह मुख्य उद्देश्य है, मध्य प्रदेश के नए कलाकार भोपाल का नाम रोशन करे, आयोजन में जो भी कलाकार प्रतिभागी बनेंगे भविष्य में सोसायटी उन्हें निर्माणाधीन एल्बम में मौका देगी, सोसायटी प्रयास करेंगी कि संस्कृति विभाग के आयोजनो में इन कलाकारों को अपनी कला दिखाने का असर मिले ।जिससे हमें मुंबई के कलाकारों को भोपाल में नही लाने पड़े ,चार दिन के इस आयोजन में अनेक बड़ी प्रख्यात कलाकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों का सम्मान होगा। इस आयोजन में प्रत्येक दिन मध्यप्रदेश के प्रख्यात कलाकार भी सामिल होगे। सोसायटी के अध्यक्ष दीपक तिवारी ,लोकेश दुबे मुकेश बाहर,निखिल यादव,दिनेश सेन आशीष बंसल एवं मार्गदर्शक डा.भूपेन्द्र शर्मा "विकल"ने सभी भोपाल के कलाकारों, नागरिकों को आमंत्रित किया है।
0 टिप्पणियाँ