Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : नेशनल हाईवे पर लगे बेरिगेट्स में टकराने से बाइक चालक की मौत

 Shivpuri News : नेशनल हाईवे पर लगे बेरिगेट्स में बाइक चालक टकराने से मौत 

बेरिगेट्स में टकराने से बाइक चालक की मौत : पुलिस पर बबेरिगेट्स अड़ाने का आरोप, 24 घंटे गुजरे पुलिस पर एफआईआर की मांग को लेकर अड़े परिजन, किया चक्का जाम 

नेशनल हाईवे पर बेरिगेट्स स्टेट पुलिस का क्यों  ?

शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना के सामने कोटा-झांसी हाइवे पर मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। वहीँ दो बाइक सवार इस दुर्घटना में घायल हो गए थे। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने बाइक को रोकने के बेरिगेट्स एकाएक आगे लगा दिया था। पुलिस की गलती से उनके घर का इकलौता चिराग बुझ गया। 

घटना को 24 घंटे होने को हैं कि इसके बाद ही परिजन लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। बता दें रात में जिला अस्पताल से शव मॉर्चरी में रखवाने को लेकर हंगामा हुआ। परिजनों ने जिला अस्पताल में मारपीट के भी आरोप लगाए थे। बाद में सुबह से लेकर दोपहर तक पीएम को परिजन राजी नहीं हुए। बाद में एसपी अमन सिंह राठौर ने जांच की बात कही तब कहीं जाकर परिजन पीएम को राजी हुए। लेकिन बुधवार की शाम परिजनों पोस्टमार्टम होने के बाद पोहरी चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। बता दें कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजन शव को घर लेजाने को राजी नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक वह हटने वाले नहीं हैं। 

बहन की ससुराल पछ देने जा रहा था भाई -

जानकारी के मुताबिक़ खोड़ चौकी क्षेत्र के बक्सनपुर गांव का रहने वाला 20 साल का रविन्द्र पाल अपने दो रिश्तेदार रामवीर पाल और राजकुमार पाल बाइक पर सवार होकर सिरसौद थाना क्षेत्र के किरौली गांव अपनी बड़ी बहन की ससुराल पछ देने मंगलवार की शाम निकला था। वहीँ उसके अन्य परिजन-रिश्तेदार ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले थे। तभी मंगलवार की शाम 7 बजे के लगभग सुरवाया थाना के सामने उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। इस घटना में रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने सुरवाया पुलिस पर बेरिगेट्स बाइक के सामने अचानक से लाने के आरोप लगाए। तभी से परिजन लगातार लापरवाही वरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। 

तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था, दो माह बाद होनी थी शादी -

जानकारी के मुताबिक़ रविन्द्र पाल तीन बहनों के बीच इकलौता भाई थी। रविन्द्र की शादी पक्की हो चुकी थी। दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। वह अरविन्द की मौत का जिम्मेदार सुरवाया पुलिस को मान रहे हैं। बता दें मंगलवार की रात मृतक सहित दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां परिजन के आरोप की पड़ताल करने एसपी ने पुलिस टीम के साथ परिजनों को घटनास्थल पर भेजा था लेकिन मौके पर सीसीटीवी में घटना कैद नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल से ट्रोमा सेंटर में हंगामा कर दिया। यहां पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा था। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप भी लगाए हैं। 

24 घंटे गुजरे, परिजन मांग पर अड़े -

बता दें सुबह से परिजन पीएम कराने से पहले लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की मांग को लेकर अड़े हुए थे। दिन भर में एडिशनल एसपी संजीव मुले से लेकर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने भी जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन परिजन नहीं माने, बाद में एसपी अमन सिंह राठौड़ भी पीएम हाउस पहुंचे और परिजनों से चर्चा की तब कहीं जाकर परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। लेकिन बाद में परिजन शव ले जाने को राजी नहीं हुए। इसके बाद परिजन, रिश्तेदारों सहित परिचितों ने पोहरी चौराहा पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। बता दें कि यहां भी विधायक देवेन्द्र जैन पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन परिजन नहीं माने और जाम लगाए बैठे रहे। खबर लिखे जाने तक परिजन चक्का जाम करे हुए हैं।

एसपी ने किए 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच -

इस मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि परिजनों के आरोप के मुताबिक फिलहाल चार पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया हैं। इस मामले की पूरी जांच के लिए टीम बनाई गई हैं। इसकी जांच एडिशनल एसपी संजीव मुले और पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा, शिवपुरी एसडीओपी संजय चतुर्वेदी द्वारा की जा रही हैं। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ