Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : रैलिंग तोड़ सर्विस लाइन में घुसा ट्रक : तीन छात्रा आईं चपेट में, एक की मौत, प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थीं छात्रा

 



शिवपुरी के कांकर गांव में प्रतियोगिता की तैयारी कर रही छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ ट्रक की चपेट में आने से दो छात्रा घायल हो गई। घायल एक छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। घटना सुबह 5 बजे की बताई गई। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने ट्रक जप्त कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। 

प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी थी छात्रा -

जानकारी के मुताबिक़ सतनबाड़ा थाना क्षेत्र का कांकर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में कुछ ही दिनों में खेल प्रतियोगिता आयोजित होने वाली थी। इसी की तैयारी में स्कूली छात्राएं जुटी हुई थी। आज भी सुबह साढ़े चार बजे 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की छात्रा अंजली पुत्री कप्तान पाल, 9वीं कक्षा की छात्रा कविता प्रजापति (15), 9 वीं कक्षा की छात्रा पायल रजक (14) के साथ नेनसी पाल, परी और उसका भाई जोनेश प्रजापति दौड़ की तैयारी के लिए गांव से बाहर शिवपुरी-ग्वालियर हाइवे पर गए थे। यहां उनके साथ दुर्घटना घट गई। 

रैलिंग तोड़ सर्विस लाइन में घुसा ट्रक, चपेट में आईं छात्रा -

घटना सुबह 5 बजे की बताई गई है। जब छात्रा हाईवे की सर्विस लाइन पर दौड़ लगा रही थीं। तभी कांकर तालाब की पुलिया के पास ग्वालियर की ओर से आ रहा ट्रक (RJ 11GC9843) सर्विस लाइन को तोड़ते हुए सर्विस लाइन पर पहुंच गया था। ट्रक की चपेट में तीन छात्रा अंजली पाल, कविता प्रजापति और पायल रजक आ गईं थी। इस घटना में ट्रक की चपेट में आने से अंजली पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं कविता गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके अतिरिक्त पायल रजक को भी चोटें आईं थीं। दोनों छात्राओं को पहले सतनबाड़ा के अस्पताल बाद में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। यहां कविता का पैर फ्रैक्चर हुआ हैं।

पुलिस में भर्ती होना चाहती थीं छात्राएं -

अंजली पाल, कविता प्रजापति गांव की होनहार छात्राएं थी। दोनों की इक्छा पुलिस में भर्ती होने की थी। इसके लिए उन्हें शिक्षकों ने मोटिवेट किया था। इसके साथ ही स्कूल में भी खेल प्रतियोगिता आयोजित होने वाली थी। जिसकी तैयारी के लिए गांव की अन्य छात्रा भी दोनों के साथ तैयारी में जुटी हुई थी। हेमन्त पाल ने बताया कि उसकी भतीजी अंजली पाल गांव की टॉपर थी। हमेशा उसके नंबर 90 प्रतिशत के ऊपर ही आते थे। उसे अधिकारी बनने का शौक था इसी के चलते वह शुरू से ही उसी प्रकार की तैयारी में जुटी हुई थी।   


हो सकती थी बड़ी घटना, परिजनों का आरोप, नहीं है खेल मैदान -


 हेमन्त पाल ने बताया कि कांकर गांव की आवादी 7 हजार के लगभग हैं। लेकिन इस गांव में खेल मैदान नहीं हैं जिससे गांव के बच्चों सहित युवाओं को तैयारी के लिए हाइवे की सर्विस लाइन पर जाना पड़ता हैं। लेकिन आज दुर्घटना में उसकी होनहार भतीजी अंजली की जान चली गई। बता दें कि घटना के वक्त करीब 7 से 8 बच्चे सर्विस लाइन पर मौजूद थे। लेकिन सभी के बीच दूरी थी। ऐसे में अगर सभी साथ होते तो ओर बड़ी घटना घट सकती थी।  

सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना हैं कि घटना के बाद ट्रक का स्टाफ मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया हैं। प्रथम दृट्या सामने आया है कि घटना ड्राइवर को नींद का झोखा आने की बजह से घटी हैं। बाद में ट्रक का टायर भी फटा हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ