मां की हिस्से की जमीन मांगने पर क्र दी गई थी भांजे की ह्त्या, ममेरा भाई अब भी फरार
मां की हिस्से की जमीन मांगने पर भांजे की ह्त्या करने वाले मामा और उसके भतीजे को भौंती थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीँ मृतक का एक ममेरा भाई अब भी फरार चल रहा हैं। बता दें कि जमीन को लेकर हुए विवाद में मामा ने अपने ही भांजे की ह्त्या कर दी थी।
ये था मामला -
जानकारी के मुताबिक करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर के रहने वाले 30 वर्षीय राजू जाटव पुत्र कल्लू के बड़े मामा कल्याण जाटव की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे मामा पहलवान जाटव और कल्याण जाटव का बेटे गब्बर जाटव के पास बामौर डामरोन मजरा हमीरपुरा गांव में 9 बीघा जमीन थी। राजू अपनी मां के हिस्से की 3 बीघा जमीन की मांग कर रहा था। इसी पर चर्चा करने के लिए वह अपनी मां तेजा बाई और दोस्त प्रमोद लोधी (26) के साथ मामा पहलवान जाटव के घर 18 नवंबर की शाम बामौर डामरौन मजरा गांव पहुंचा था। सोमवार रात करीब 10 बजे राजू अपने मामा पहलवान जाटव से जमीन में अपनी मां का हिस्सा मांग रहा था। उस दौरान पहलवान का बेटा चंदन और उसका भतीजा गब्बर जाटव भी मौजूद थे। तीनों के बीच विवाद हो गया था। बाद में तीनों ने मिलकर राजू की लाठियों से जमकर मारपीट कर दी थी। इस दौरान राजू के दोस्त प्रमोद लोधी को भी पीटा गया था। प्रमोद में भागकर अपनी जान बचा ली थी। लेकिन राजू की उसके मामा और ममेरे दोनों भाइयों ने लाठियों से पीट-पीट कर ह्त्या कर दी थी।
चाचा-भतीजे गिरफ्तार -
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने प्रमोद लोधी की शिकायत पर मंगलवार को पहलवान जाटव उसके बेटे उसके बेटे चंदन और भतीजे गब्बर जाटव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी घर से फरार हो चुके थे। पुलिस गांव की घेराबंदी कर दी थी। जिससे वह गांव से बाहर नहीं निकल सके। बाद में पुलिस ने पहलवान जाटव और उसके भतीजे गब्बर जाटव को गांव से गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीँ आरोपी चंदन जाटव की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। एसडीओपी ने बताया कि यह ह्त्या जमीन के चलते हुई थी।
0 टिप्पणियाँ