Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : सांप के काटने से हुई महिला की मौत

 सांप के काटने से हुई महिला की मौत 
 कच्चे मकान की दीवार में रखी दूध की बोतल निकाल रही थी, तभी दीवार में बैठे सांप ने काटा 

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र बटकाखेड़ी गांव में एक महिला को सोमवार की देर शाम घर में सांप ने काट लिया था। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज मंगलवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक़ बटकाखेड़ी गांव की रहने वाली 50 वर्षीय सोमवती राजावत पत्नि जयसिंह राजावत पोहरी कस्बे में रहकर अपने बच्चों को पढ़ाती थी। दीपावली के त्योहार के चलते कुछ दिनों से वह गांव रह रही थी। सोमवार की देर शाम सोमवती राजावत अपने घर पर कच्चे मकान की दीवार में रखी दूध की बोतल को निकाल रही थी। तभी उसको दीवार में बैठे ज़हरीले ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी थी। परिजन उसको सीधा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने महिला के शव को पीएम हाउस ने रखवा दिया है। जहां आज मंगलवार की दोपहर उसका पीएम किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ