श्योपुर। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के गृह गांव सुनवई में सुरक्षा कर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। पोलिंग बूथ पर कुछ युवक घुसकर जबरन वोट डालने का प्रयास कर रहे थे। इन्हें रोकने का प्रयास सुरक्षा कर्मियों ने किया। इसी दौरान उनकी झड़प युवकों सहित ग्रामीणों से हो गई। इससे गांव में तनाव पैदा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासन के अफसर भी पहुंचे।भाजपा व कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी विजयपुर विधानसभा सीट के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। हालांकि शुरुआत में सुबह मतदान बूथों पर मतदाता कम नजर आए। लेकिन दिन बढ़ने के साथ मतदाता घर से निकलेंगे।
मतदान को लेकर पुलिस व प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम के दावे किए हैं। लेकिन जिस तरह से विजयपुर क्षेत्र में मतदाताओं को डराने के लिए फायरिंग की गई है उससे मतदाताओं में कुछ हद तक दहशत है। कई पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई थी।
0 टिप्पणियाँ