Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कस्टम गेट के बरामदे में भड़की आग : फायरबिग्रेड ने आग पर जैसे-तैसे पाया काबू, सरकारी भवन में आग लगने का कारण अज्ञात

 

शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के कस्टम गेट के बरामदे में सोमवार की रात अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। सरकारी भवन में भड़कती को देख आस पास के रहवासियों ने इसकी फ़ायरबीग्रेड को दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया था। 

जानकारी के मुताबिक़ कस्टम गेट भवन के एक हिस्से में पूर्व में बिजली विभाग का दफ्तर संचालित होता था। कुछ माह पहले ही बिजली विभाग ने इस भवन को खाली कर दिया था। बताया गया हैं कि भवन का इस्तेमाल आबकारी विभाग के द्वारा भी किया जाता रहा हैं। लेकिन रात 11 बजे कस्टम गेट के एक हिस्से के बरामदे में आग भड़क गई थी। आगजनी की इस घटना में न ही आबकारी विभाग को नुकसान हुआ हैं और ना ही बिजली विभाग को नुकसान हुआ हैं। बताया गया हैं सरकारी भवन कस्टम गेट के जिस हिस्से में आग लगी हैं। उस हिस्से के बरामदे में कवाड़ा रखा हुआ था। जिसमें बीती रात आग भड़क गई थी। हालांकि यह कबाड़ा किसका था इसका भी पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ