रोजगार सचिव को हटाने की मांग को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने की कलेक्टर से की मांग : बोले
शिवपुरी मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत बक्सनपुर के सरपंच सहित ग्रामीणों ने पहुंचकर रोजगार सहायक पर आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग कलेक्टर से की हैं। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर जन-मन आवास हितग्राहियों के चयन में भेदभाव के आरोप लगाए हैं।
ग्राम पंचायत बक्सनपुर की सरपंच गिरजा परिहार सहित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बक्सनपुर में पदस्थ रोजगार सहायक ज्योति यादव के पति राकेश यादव ने पासवर्ड अपने परिचित शिवाजी राजा को दिया गया है साथ ही सरपंच के नाम की सील भी बनवा ली हैं। शिवाजी राजा पूर्व में शौचालय घोटाला काण्ड का प्रमुख आरोपी रहा हैं। शिवाजी राजा द्वारा ऐसे हितग्राहियों का आवेदन ऑनलाईन किया गया है जिन्होनें 10-10 हजार रूपये की रिश्वत देने की हामी भरी हैं। ऐसे में पात्र हितग्राहीयों को प्रधान मंत्री जन-मन आवास का लाभ नहीं मिल सका है।
इसके अतिरिक्त पंचायत में वर्ष 2010-11 में विधायक माखनलाल राठौर द्वारा सेटलमेंट आवास दिये गये थे उनको भी रोजगार सहायक द्वारा जन-मन आवास का लाभ दे दिया गया है इस प्रकार एक ही परिवार में दो-दो बार आवास का लाभ पैसे देकर दिया गया हैं। पंचायत में एक ही परिवार के एक ही पिता के चार पुत्रों को प्रधान मंत्री जन-मन आवास का लाभ दिया गया है। इसी की जांच सहित रोजगार सहायक पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज कलेक्टर से शिकायत की गई हैं। जिससे पंचायत में पात्र हितग्राहियों को आवास का लाभ मिल सके।
0 टिप्पणियाँ