Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : बेटे ने फर्जी रजिस्ट्री कराई , मां ने की कलेक्टर से शिकायत

  बड़े बेटे ने मां के हिस्से जमीन अपनी बहुओं के नाम कराई 

 रजिस्ट्री में फर्जी मां दर्शाई, फर्जी आधारकार्ड भी लगाया, बुजुर्ग महिला ने की कलेक्टर से शिकायत 

शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के जरगुवां अब्बल गांव में बड़े बेटे ने अपनी मां के नाम 50 लाख की जमीन धोखाधड़ी कर उसकी दोनों बहुओं के नाम करा ली। झांसी में अपने छोटे बेटे के साथ रह रही 80 साल बुजुर्ग महिला को इस बात का बाद में पता लगा। आज बुजुर्ग महिला ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई हैं। बुजुर्ग महिला ने रजिस्ट्री शून्य कर बड़े बेटे और उसके दोनों बेटों की दोनों बहुओं पर कार्यवाही की मांग की हैं। 

दूसरी महिला को मां बताकर बेटे ने कराई जमीन अपने नाम -

बुजुर्ग महिला अवध बाई ने बताया कि जरगुवां अब्बल गांव की रहने वाली हैं। कुछ सालों से वह गांव छोड़कर अपने छोटे बेटे ब्रजेन्द्र यादव के साथ झांसी रहने लगी थी। गांव में उसके नाम 5 एकड़ 9 हेक्टयर जमीन थी। उसकी जमीन उसके बड़े बेटे राजन यादव ने धोखाधड़ी कर अपनी दोनों बहू उमा पत्नी सुनील यादव एवं  अर्चना यादव पत्नी अनिल यादव के नाम करा ली हैं। 

जब उसे इस बात का पता लगा तब उसने रजिस्ट्री की पार्टी निकल वाई थी। रजिस्ट्री में उसके स्थान पर किसी अन्य महिला को अवध बाई बताया गया था। जिसके फोटो रजिस्ट्री में चिपके छुए थे साथ ही आधार कार्ड में उसके जगह उसी अन्य महिला का फोटो चिपकाकर कूट रचित आधारकार्ड भी लगाया गया था। जिस समय यह रजिस्ट्री हुई थी। उस वक्त वह अपने छोटे बेटे ब्रजेन्द्र के साथ झांसी में रह रही हैं। उसके बड़े बेटे राजन ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री अपने दोनों बेटों की बहुओं के नाम करा ली हैं। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंची हैं और अपनी जमीन बापसीचाहती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ