Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : फौजी को जूतों चप्पलों से पीटा सब के सामने कपडे फाड़े

 


फौजी को जूतों चप्पलों से पीटा सरेराह कपडे भी फाड़े : मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, दीपावली की छुट्टियों पर गांव आया हुआ था  

शिवपुरी जिले अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में एक फौजी के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया हैं। वीडियों में दो युवक फौजी को जूतों-चप्पलों से पीट रहे हैं। हालांकि इसकी शिकायत अमोला थाना में दर्ज नहीं कराई गई हैं और ना ही वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस तहत सड़क पर हुई खुलेआम गुण्डागर्दी की पड़ताल कर कार्यवाही की हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ असम गुवाहटी में पदस्थ दीपावली की छुट्टियों पर आया हुआ था। वीडियो 3 नवम्बर की रात का बताया गया हैं।यहां फौजी करैरा से बाइक पर सवार होकर सिरसौद के बस स्टैंड पर पहुंचा था। यहां एक दूकान पर उससे दो युवकों ने विवाद करना शुरू कर दिया था। विवाद बढ़ते ही दो युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया था साथ ही दो युवक पास खड़े उसे घेरे हुए थे। दोनों युवकों ने फौजी के साथ बेरहमी से न सिर्फ जूतों चप्पलों से पीटा वल्कि उसके सरेराह कपडे फाड़कर उसे बेइज्जत भी किया गया। मामला थाने तक भी पहुंचा था लेकिन छुट्टी पर आये फौजी ने पुलिस केस नहीं चाहा था। फौजी के साथ हुई मारपीट का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ