मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कई सालों से अवैध खनन को प्रशासनिक आला अधिकारी चुप्पी सादे हुए है पत्रकारों ने कई बार खबरें प्रकाशित की लेकिन शिवपुरी खनिज विभाग के आला अधिकारियों को खबरों से कोई असर नहीं पड़ा पत्रकारित और जन प्रतिनिधियों ने कई बार खनिज विभाग के अधिकारियों को कॉल कर सूचना भी दी लेकिन विभाग ने टाल मटोल किया !
परिणाम स्वरूप खनन माफियाओं के हौसले बुलंद !
हालाकि शिवपुरी जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद की बा वाही पाने के लिए ! कुछ खनन माफियाओं पर कार्यवाही तो की है वो भी आधी अधूरी _ डंफरो को उत्खनन करते बताया जैसेवी फरार जो आज दिनांक तक पहुंच से बाहर
खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद जिला मुख्यालय से 10 किमी के अंतराल 5 स्थानों पर धड़ल्ले से बेखौफ़ माफियाओं का चलता है उत्खनन
विनोद सिकरवार पुत्र रामप्रकाश सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया की 17 तारीख को वह अपनी कार से गोहरी अवैध उत्खनन की ख़बर कवरेज करने जा रहा था। तभी कोलारस थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास रास्ते में 3 लोगों ने ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारते हुए उसको रोककर धमकी देते हुए गाली गलौज कर दी। जिसकी शिकायत उसने थाने पर की पर सुनवाई ना होने के चलते आज बुधवार की दोपहर 2 बजे पत्रकारों ने एकत्रित होकर एसपी को ज्ञापन भी दिया है।
0 टिप्पणियाँ