शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां आज एक पीड़ित कल्ला आदिवासी निवासी सिंघारई ने शिकायत करते हुए बताया कि हरवीर यादव सतवीर यादव शेर यादव एवं गोलू यादव ने 5:30 बजे में अपने खेत पर था मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी , जिसकी शिकायत पीड़ित ने इंदार थाना में दर्ज कराई है ,
आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन्हें पूर्व में भी धारा 302, 326 एस.सी.एस.टी एक्ट धारा 376 पूर्व में लग चुकी हैं पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं कल्ला आदिवासी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ