Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे इंदरगढ़, पीड़ित परिवार से मिले : 28 नंवबर को हुई थी ह्त्या, प्रशासन ने आरोपी सहित 55 लोगों अतिक्रमण हटाने का थमाया नोटिस

शिवपुरी के इंदरगढ़ गांव में 28 नवंबर को हुई युवक की हत्या के बाद आज भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, वहीं प्रशासन से जो मांग रखी गईं थी उन्हें जल्द जल्द पूरा करने की मांग की। इधर प्रशासन ने सुभाषपुरा इंदरगढ़ गांव में हाईवे किनारे बने 55 लोगों के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। इनमें आरोपियों के मकान भी शामिल है। प्रशासन ने कुल 55 लोगों के नाम चिह्नित कर उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम और नोटिस जारी किया है। 


पीड़ित परिवार से की मुलाकात - 

बता दें 28 नवंबर को मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला 28 साल का नारद जाटव अपने मामा के गांव इन्दरगढ़ आया हुआ था। यहां उसका झगड़ा खेत में बोरवेल के पानी देने को लेकर सरपंच पदम धाकड़ और उसके परिवार से हो गया था। सरपंच परिवार ने मिलकर नारद की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सरपंच पदम धाकड़ सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया था।

इस घटना को लेकर आज भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन शिवपुरी पहुंचे यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही प्रशासन से जो मांगे रखी गई उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की गई। उनका कहना था कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया। तो भीम आर्मी को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

55 लोगों के नाम नोटिस, जारी घरों दुकानों पर चलेगा बुलडोजर -

 सुभाषपुरा इंदरगढ़ गांव में हुई प्रशासन ने 55 लोगों के नाम नोटिस जारी किये हैं। बताया गया हैं कि  सुभाषपुरा इंदरगढ़ गांव के हाइवे किनारे जिन लोगों के घर और दुकाने हैं उन्हें हटाने की तैयारी प्रशासन ने कर ली हैं। प्रशासन ने 10 दिनों के भीतर स्वतः ही अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया हैं। जिन 55 लोगों के नाम नोटिस जारी हुए हैं। उनमें आरोपियों के नाम भी शामिल हैं लेकिन अन्य समाज के लोगों के भी नाम को शामिल किया। ग्रामीणों का मानना हैं कि जमीनीं विवाद में हुई ह्त्या के बाद यह कार्यवाही की जा रही हैं। जबकि प्रशासन का कहना हैं कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किया गए थे। 

इस मामले में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी का कहना हैं कि अतिक्रमण हटाने को लेकर घटना से पहले भी नोटिस जारी किये गये थे। फिर एक बार नोटिस जारी किये गए। इंदरगढ़ गांव में हुई घटना और अतिक्रमण मुहीम को जोड़ के नहीं देखा जा सकता हैं। जिस सर्वे नंबर से अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी हुई हैं। उसके अन्य समाज के लोग भी सामिल हैं। 

इन 55 लोगों के नाम हुए नोटिस जारी -

सरपंच पदम सिंह धाकड़, मौहरपाल, विमल सिंह धाकड, अरविन्द्र, जसवत धाकड, नरेश, रघुवीर, बेताल सिंह, रामचरण, अखैसिंह, संजय, करनसिंह जाटव, राजकुमार जाटव, सिरनाम धाकड, गिर्राज धाकड, कमल धाकड, विनोद प्रजापति, राजेन्द्र धाकड, वारेलाल धाकड, मनोज धाकड़, गोविन्द धाकड, श्यामबाबू अग्रवाल, कमलकिशोर सेन, किलोलसिंह कुशवाह, विक्रम कुशवाह, इमरतलाल धाकड, कमलेश अग्रवाल, राजू कुशवाह, वीरसिंह धाकड / लखमी, वीरसिंह धाकड / हरिशंकर, रामचरन जाटव, किलोलसिह कुशवाह, विनोदकुमार सेन, अशोक कुशवाह, कमलू कुशवाह, कला, विसुनलाल, मुनेश धाकड, कलुआ कुशवाह, भगवानलाल कुशवाह, सिकंदर कुशवाह, प्रताप धाकड, हरीओम शर्मा, सीताराम धाकड, राजेश सेन, सोनू अग्रवाल, भूरा धाकड, रूपसिंह धाकड, ताराचंद धाकड, मनोज जाटव, रामस्वरूप धाकड, नीलेश नामदेव, सुल्तानसिंह गुर्जर, सोवरन धाकड, हबीब खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ