कोलारस, रन्नौद और बैराड़ तहसील में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन : बंग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी जिले में आज दूसरे दिन कोलारस, रन्नौद और बैराड़ तहसील में बांग्लादेश में संत और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दू समाज ने धरना प्रदर्शन के साथ रैली निकाली। इसके बाद तीनों तहसीलों में हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपाकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में हस्क्षेतप करने की मांग की गई।
कोलारस -
आज कोलारस कस्बे में एबी रोड़ बस स्टैंड पर सकल हिन्दू समाज के लोग एकत्रित हुए थे। इससे पहले यहां लुकवासा कस्बे से हिंदू समाज के लोग वाहन रैली के रूप में 12 किलोमीटर का सफर तय करके कोलारस के बस स्टैंड पहुंचे थे। यहां से सभी एक रैली के रूप में पैदल चलकर जगतपुर स्थित रेस्टहाउस पहुंचे यहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रन्नौद -
इसी क्रम में रन्नौद कस्बे के मानक चौक पर सकल हिन्दू समाज के लोग एकत्रित हुये। यहां मंदिर पर पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बाद सभी ने हाथों में काली पट्टी बांधकर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान रन्नौद कस्बे का ज्यादातर बाजार बंद रहा।
बैराड़ -
बैराड़ में भी आज सकल हिन्दू समाज ने विराट धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से 43 समस्याओं और 20 सूत्रीय मांगो के साथ तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान धर्मैद्र बघेल विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,लखन सिंह प्रचारक ने कहा कि इतिहास है कि हिंदुओं पर इस देश में कितना अत्याचार हुआ है, जो लोग पूछते हैं कि कैसे हिंदू मठ मंदिर तोड़े गए और साजिश के तहत हिंदुओं का नरसंहार हुआ था,वह बांग्लादेश में देख सकते हैं कि ऐसे ही हुआ था। उन्होंने कहा कि चाहे कश्मीर में हिंदुओं का सफाया हो या अन्य स्थान पर ये सब एक बार वही दोहराया जा रहा है। पूरे विश्व में 129 देश में बसे हिंदुओं को दिखाना होगा कि आज भारत में कैसे गांव-गांव में हिंदू एकजुट है। सभी जाति मत से ऊपर उठकर एकजुटता का परिचय दे रहा है। 1971 में बांग्लादेश की आजादी के समय जिस प्रकार से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और तत्कालीन सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ के बीच वार्तालाप में युद्ध के समय को लेकर चर्चा हुई थी और तत्कालीन सेना अध्यक्ष ने कहा था कि आपको युद्ध लड़ना है कि जीतना है,यह तय कर लीजिए। तब तत्कालीन सरकार ने युद्ध जीतने की बात कही थी वही स्थिति आज भी है। ज्ञापन देने में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रिंस प्रजापत, नागेंद्र शर्मा सहित हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ साथ नगर के हिंदू समाज के नागरिक साधु संत आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ