महादेव मंदिर से दानपात्र चोरी कर ले गया चोर : वारदात हुई सीसीटीवी में कैद, पहले भी दानपात्र से चोरी किये जाते रहे हैं पैसे
शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे के टेकरी सरकार मंदिर के परिषर में बने महादेव मंदिर से एक चोर 40 सेकेंड में दान पात्र को चोरी कर ले गया। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई हैं। बताया गया हैं कि इससे पहले भी चोर दानपात्र से पैसों की चोरी कर चुका हैं। लेकिन इस वार वह अपने साथ दानपात्र को ही ले गया। आज सुबह दानपात्र तालाब किनारे डला हुआ मिला। मंदिर से दानपात्र चोरी हो जाने की शिकायत पिछोर थाना में दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी हैं।
टेकरी सरकार मंदिर परिषर में संचालित गौशाला के अध्यक्ष रजनीश तिवारी ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे की बात हैं। वह और अन्य सदस्य गौशाला में गाय का उपचार करा रहे थे। तभी 8 बजकर 45 मिनिट पर एक चोर महादेव मंदिर में घुसा और दान पात्र को उठाकर ले गया। रजनीश तिवारी ने बताया कि महादेव मंदिर में के दान पात्र से पहले भी पैसे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। बाद में ताले वाले दानपात्र को रखा गया था। हर रोज मंदिर में साढ़े 9 बजे ताला लगाया जाता हैं। इससे पहले चोर मंदिर से दानपात्र को उठा ले गया। दानपात्र आज सुबह तालाब किनारे मिला था। चोरी की शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई गई हैं।
0 टिप्पणियाँ