ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने जारी किया आदेश, सभी स्कूलों की कक्षाएं 9 बजे से होगी संचालित
शिवपुरी जिले में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश दिए है।
शिवपुरी जिले में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसके चलते लोगों के दिनचर्या प्रभावित हुई है। लगातार चल रही शीतलहर को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने स्कूल के समय परिवर्तन के निर्देश जारी किए है। जारी आदेश के तहत सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई तथा केन्द्रीय विद्यालयों में 13 दिसंबर से आगामी आदेश तक सभी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 9 बजे से संचालित की जाएगी। यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी शासकीय, अशासकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने ये कदम ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
0 टिप्पणियाँ