संध्या गंगा महाआरती करते श्रद्धालु
बिर्रा - मकर संक्रांति पर्व पर पिछले साल की तरह ग्राम मौहाडीह में हसदेव महानदी संगम स्थल ग्राम सिद्ध बाबा प्रांगण पर महिला समूह व गायत्री परिवार कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रामायण पाठ, भजन, आरती का आयोजन किया गया। पं शिवप्रसाद तिवारी व उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा संध्या गंगा महाआरती के साथ संपन्न हुई। भोजन भंडारा का भी व्यवस्था रखी गई थी।आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित राजकुमार पटेल, भीम जायसवाल, दूजराम पटेल,प्यारेलाल, शैलेन्द्र पटेल,भागवत पटेल,दीनू पटेल,संजू साहू, कन्हैया पटेल, रामकुमार पटेल,सुमन पटेल,सोहन पटेल, सहेत्तर साहू सहित समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में थे।
0 टिप्पणियाँ