Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : ब्लॉक स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

शिवपुरी । उत्कृष्ट विद्यालय परिसर करेरा में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार कल्पना शर्मा ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।  एसडीएम अजय शर्मा ने कहा कि खेल प्रतियोगिता युवाओं को खेलों से जोड़ने का माध्यम है। खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ समय खेल के लिए भी निकालना चाहिए।

इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय वीर सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह प्रतियोगिता आज से आयोजित की जाएगी जिसमें स्थानीय खेलकूद भी शामिल रहेंगे। यह अभियान 30 जनवरी से लेकर 31 जनवरी दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें एथलेटिक्स, साइकलिंग, मैराथन, वेटलिफ्टिंग, जूडो कराटे, कुश्ती, रस्सी कूद ,योगासन, मलखंब, कबड्डी खो खो,वॉलीबॉल, सितोलिया, गुल्ली डंडा, हॉकी, हैंडबॉल सहित स्थानीय खेलों को महत्व दिया गया है। यह खेल महाविद्यालय करेरा के प्रांगण में आयोजित होंगे। शुभारंभ अवसर पर मार्केटिंग सोसायटी प्रबंधक भगवत सहाय सक्सेना, प्राचार्य अरविंद यादव, प्राचार्य कविता लोधी, वरिष्ठ शिक्षक संजय दुबे, पत्रकार योगेंद्र पांडे, संवाद मित्र जितेंद्र बैस सहित  शिक्षक  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ