शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी होंगे सम्मानित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल करेंगे सम्मानित
लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए शिवपुरी जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा, जहां राज्यपाल द्वारा रविन्द्र कुमार चौधरी को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करने और लोकतंत्र की मजबूती के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है।
शिवपुरी जिले में लोकसभा निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने, प्रशासनिक कुशलता और समर्पित प्रयासों के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की सराहना की गई है। इस कार्यक्रम में अन्य जिलों के चयनित अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ