Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : डीजे वाहन के टायर के नीचे आने से युवक पैर फ्रैक्चर

 डीजे वाहन के टायर के नीचे आने से युवक पैर फ्रैक्चर : दुकान के सामने से डीजे हटाने की कहने पर भड़क गया था ड्राइवर 

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के धुवाई गांव में बुधवार की रात दुकान के सामने से बजते डीजे को हटाने की कहने पर डीजे वाहन के ड्राइवर ने वाहन को युवक के पैर पर चढ़ा दिया। जिससे युवक घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए पहले पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस घटना में युवक का पैर फ्रैक्चर हुआ हैं। भौंती पुलिस ने डीजे वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। 

जिला अस्पताल में उपचार करा रहे 26 साल के अरविन्द जाटव पुत्र जगदीश जाटव ने बताया कि बुधवार की रत उसके पडोसी के यहां बारात आई थी। बारात चढ़वाने के बाद डीजे वाला डीजे को दुकान और घर के बाहर तेज आवाज में बजा रहा था। जब बेबजह बजाये जा रहे डीजे वाहन को दुकान से हटा लेने की ड्राइवर से कही तो ड्राइवर ने गुस्से में आकर एकाएक वाहन को आगे बढ़ा दिया। वाहन के टायर के नीचे उसका पैर आ गया था। बता दें जगदीश जाटव की शिकायत पर भौंती थाना पुलिस ने पुष्पेंद्र डीजे वाला, बामौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ