Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कोटा झांसी फोर लाइन पर दो कार पलटी

 ओवरब्रिज की बाउंड्री से टकराई तेज रफ्तार कार : एयरबैग खुलने से बची परिवार की जान, ग्वालियर से वारा जा रहा था परिवार


शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोटा - झांसी फोरलेन हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के बाउंड्री से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार के सभी एयर बैग खुल गए। जिससे कार सवार परिवार की जांच बच गई।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के वारा जिले का रहने वाला परिवार ग्वालियर अपनी रिश्तेदारी से कार में सवार होकर वापस लौट रहा था। तभी आज बुधवार की दोपहर तेंदुआ थाना क्षेत्र के डेहरवारा गांव के पास कोटा झांसी हाईवे के ओवरब्रिज पर कार ब्रिज की बाउंड्री से टकरा गई। दुर्घटना के साथ ही कार के एयर बैग खुल गए थे। जिससे कार में सवार पति पत्नी और उनकी दोनों बेटियों की जान बच गई। बताया गया है कि वाहन चालक ने दूसरी कार किराए पर कर अपने परिवार को वारा रवाना किया। वहीं कार को क्रेन की मदद से गैराज पहुंचाई गई है। 

सवारियां सेठ दर्शन जा रहे भक्तों की कार पलटी 

बही दूसरी घटना झांसी कोटा फोर लाइन की बताई जा रही है

जहां कार अपने आप दो तीन गुलाट खाई और जनहानि भी नहीं हुई ।

जहां बताया जा रहा है कि यह घटना तेंदुआ थाना अंतर्गत खरई सुझाया के बीच फोर लाइन की है 

मिली जानकारी अनुसार हम आप को बता दें की कार सवार युवक सवारियां सेठ घूमने जा रहे थे कोटा फोर लाइन पर खरई से निकलते ही अचानक से कार अनबैलेंस होकर एक डिवाइडर से जा टकराई दो तीन गुलाटी खाते बीच डिवाइडर में आकर फंस गई जिससे कार गुलाटी खाने के बाद खड़ी की खड़ी रहा गई हालांकि कार सवार युवक सहकुशल सुरक्षित है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ