Music

BRACKING

Loading...

Suivpuri News : शिवपुरी पुलिस ने यातायात जागरूकता माह में टीआई की थार पकड़ी, भाई चला रहा था – उतरवाई बत्ती, किया चालान

 

शिवपुरी में यातायात जागरूकता माह के तहत शिवपुरी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान ग्वालियर बायपास पर पुलिस ने एक ब्लैक कलर की थार (MP09 AG 4008) को रोका, जिस पर लाल-नीली बत्ती लगी हुई थी। जब पुलिस ने वाहन सवार से पूछताछ की, तो उसने खुद को इंदौर निवासी बताया और कहा कि उसका भाई दीपक खत्री इंदौर में टीआई है।

पुलिस ने बताया कि निजी वाहन पर लाल-नीली बत्ती लगाना नियमों के खिलाफ है। इसके बाद यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर थाना यातायात लाया। इस दौरान वाहन के ड्राइवर जितेंद्र खटीक के नाम से 1000 रूपये का चालान किया गया और लाल-नीली बत्ती को जब्त कर हटवा दिया गया।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शिवपुरी में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अनाधिकृत रूप से वाहनों पर किसी भी प्रकार की बत्ती या सरकारी प्रतीक चिह्न न लगाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ