Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : किराना दुकानदार से 1.70 लाख की लूट, जानलेवा हमल पीड़ित ने SP को सौंपा सीसीटीवी वीडियो

सीहोर थाना अंतर्गत दुकान दार की मारपीट वीडियो वायरल मामला ।

शिवपुरी जिले के सिहोर थाना क्षेत्र के ग्राम चितारी में एक किराना दुकानदार से 1.70 लाख रुपये की लूट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित सुघर सिंह बघेल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

पीड़ित के अनुसार, वह 14 फरवरी 2025 को अपनी दुकान पर बैठा था, तभी राजपुर गांव का मयंक उर्फ गोलू अपने 12 साथियों के साथ वहां पहुंचा। सभी के पास हथियार और डंडे थे। आरोपियों ने मारपीट करते हुए गल्ले और जेब से 1.70 लाख रुपये लूट लिए। जब पीड़ित किसी तरह भागा, तो आरोपियों ने उसके पीछे दो राउंड फायर किए, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

घटना की शिकायत तत्काल सिहोर थाने में की गई थी, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने मनमुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग भी अनसुनी कर दी गई।

पीड़ित सुघर सिंह बघेल सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। उसने बताया कि फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपियों ने कैसे वारदात को अंजाम दिया। बावजूद इसके, अब तक अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है कि आरोपियों पर लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। पीड़ित का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आरोपी फिर कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

इस मामले में सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव का कहना है कि पीड़ित दुकानदार के साथ मारपीट हुई है उसका वीडियो भी सामने आया है वीडियो में फायरिंग के कोई भी साक्ष नहीं है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ