शिवपुरी - 5 शिक्षकों पर कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा, शरारती तत्वों पर होगी कार्यवाही
शिवपुरी जिले में शनिवार को शिवपुरी और पिछोर विधानसभा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पिछोर शिविर में एक गंभीर मामला सामने आया, जहां कुछ आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र फेंके जाने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू की गई थी।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिए जांच के आदेश -
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर यह अफवाह फैलाई कि कर्मचारियों ने आवेदनों को फेंक दिया है। जबकि, पंजीयन काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने आवेदन पत्रों की फोटोकॉपी कर एक प्रति अपने रिकॉर्ड में रखी थी।
जनसुनवाई में आए लोगों ने बताया कि हम सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे परन्तु आज दिनांक तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है आज भी हम जनसुनवाई में शिकायत हमने की परन्तु आज हर बार की तरह कागजों को रद्दी बनाकर फेंक दिया है
एसडीएम पिछोर ने दी जानकारी
एसडीएम पिछोर ने बताया कि पंजीयन काउंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों से कुछ शरारती तत्वों ने स्कैन और फोटोकॉपी आवेदन छीनकर एक महिला को सौंप दिए और यह अफवाह फैला दी कि आवेदनों को कचरे में फेंका गया है। इस मामले में जांच के बाद शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लापरवाही पर पांच कर्मचारी निलंबित -
इस घटना में पंजीयन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मचारियों में पटवारी दीपक शर्मा, पटवारी दीपक दांगी, प्रतीक पाराशर, सहायक ग्रेड 3 प्रमोद वर्मा, सहायक ग्रेड 3 प्रशांत शर्मा के नाम सामिल है।
इसके अलावा, पंजीयन काउंटर पर ड्यूटी पर तैनात पांच शिक्षकों के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए एसडीएम ने प्रस्ताव भेजा है। इन शिक्षकों में यूडीटी संतोष गुप्ता, माध्यमिक शिक्षक राम प्रकाश गुप्ता, माध्यमिक शिक्षक श्रीकांत पाराशर, प्राथमिक शिक्षक राकेश ओझा, माध्यमिक शिक्षक अनिल पाराशर शामिल हैं।
शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई -
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे घटनाक्रम में शामिल शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ