यूपी के एनएच 2 पर शिवपुरी-डबरा के तीन दोस्तों की मौत : बाइक में मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर, मथुरा-वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीएससी फाइनल ईयर के तीन छात्रों की मौत हो गई। मथुरा-वृंदावन के दर्शन से लौटते समय थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों में एक युवक शिवपुरी जिले का रहने वाला हैं। वहीँ अन्य दो युवक ग्वालियर के डबरा और भितरवार के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक़ शिवपुरी जिले के नरवर जनपद के सिमरिया गांव का रहने वाला 21 वर्षीय सचिन रावत अपने दो साथी डबरा निवासी प्रमोद रावत आरुसी (27) और भितरवार के बनवारी निवासी पवेंद्र रावत (22) उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर के एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। तीनों दोस्त करहल मैनपुरी में एक ही कमरे में किराए पर रह रहे थे।
मिली सूचना के मुताबिक़ तीनों दोस्त शनिवार की सुबह मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। बाद में शनिवार की रात वापस लौट रहे थे। तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गए। मक्खनपुर थाना के एसएचओ अनिल सिंह ने बताया कि दुर्घटना एनएच 2 घुनपई गांव के पास रात 12 बजकर 45 मिनिट पर घटी, बाइक सवार तीनों युवक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौत हुई हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आज रविवार को शव के पोस्टमार्टम कराये हैं।
0 टिप्पणियाँ