शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम देहदे में एक युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
कंचन आदिवासी में बताया कि उसका बेटा सोनाराम आदिवासी (24) शराब का आदि हो चुका था। सोनेराम आदिवासी रविवार को नशे की हालत में घर लौटा और अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोनेराम की शादी 4 साल पहले निरमा आदिवासी से हुई थी। सोनेराम ने सुसाइड की कारणों के चलते किया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ