ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला : सड़क क्रॉस कर रही तीन महिलाओं को कार ने कुचला, एक की मौत, दो गंभीर, कुंभ स्नान कर वापस लौट रहीं थी महिलाएं
शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है। यहां एनएच 27 पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क क्रॉस कर रही तीन महिलाओं ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाम मौत हो गई। वहीं एक महिला का मेडिकल तो वहीं एक अन्य महिला को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौट रहे थे -
जानकारी के मुताबिक इंदौर और खंडवा के श्रद्धालुओं से भरी बस प्रयागराज कुंभ नहाने के बाद लौटते वक्त सुरवाया थाना क्षेत्र के एनएच 27 अन्न जल होटल पर रविवार की रात 8 बजे के लगभग रुकी थी। तभी बस में सवार इंदौर की रहने वाली 67 वर्षीय उषा माने पत्नी मल्लाराव माने अपनी भांजी विमला मातंडे पत्नी अनिल मातंडे (42) निवासी खंडवा और राधा लेंडे पत्नी शिवकुमार लेंडे (60) बस उतरकर सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार फोर्चुनर कार ने तीनों महिलाओं में जोरदार टक्कर मार दी थी।
इस दुर्घटना में उषा माने पत्नी मल्लाराव माने की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं उसकी भांजी विमला मातंडे को गंभीर हाल में ग्वालियर भेजा गया है। जबकि राधा लेंडे का इलाज शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में जारी है।
बस में सवार प्रत्यक्षदर्शियों की माने फोर्चुनर कार सवार कार में शराब पीते हुए जा रहे है। नशे में होने के चलते कार के ड्राइवर को महिलाएं नहीं दिखी जिससे यह सड़क दुर्घटना घट गई।
0 टिप्पणियाँ