शिवपुरी में भतीजी के साथ छेड़छाड़ और छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाचा के साथ मारपीट करने वाले 4 बदमाशों में से तीन बदमाशों को जेल की सलाखों को पीछे कोतवाली पुलिस ने पहुंचा दिया हैं। पुलिस की तत्परता को देख आज शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने एसपी अमन सिंह राठौड़ और कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सम्मान किया।
विधायक देवेन्द्र जैन ने कहा कि शिवपुरी की बेटी के साथ चार बदमाशों ने छेड़छाड़ की थी इसका विरोध करने पर चार बदमाश उसके चाचा के साथ मारपीट कर फरार हो गए थे। यह घटना शहर शर्मशार करने वाली थी। आमजन में इस घटना को लेकर रोष व्यापत था। लेकिन एसपी अमन सिंह राठौड़ ने जल्द और सख्त कार्यवाही का आश्वासन फोन पर दिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता के साथ कार्य करते हुए चार में से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें सबब सिखाकर जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने जिस तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर शांति व्यवस्था को बहाल किया हैं। इसी के चलते आज वह खुद एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी अमन सिंह राठौड़, कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक रामेन्द्र चौहान सहित अन्य पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया हैं।
ऐ थी घटना ।
शिवपुरी शहर के ग्वालियर वायपास पर रविवार की शाम 5 बजे बाइक पर अपने चाचा के साथ सवार होकर जा रही एक नाबालिक छात्रा के साथ बाइक पर सवार होकर आये युवकों ने अश्लील कमेन्ट कर दिए थे। जब नाबालिग छात्रा के चाचा ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार चारों बदमाशों ने बाइक को रोककर छात्रा के चाचा के साथ लात-घूंसों और बेल्टों से मारपीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाल दिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जुलूस निकालते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया था। यहां तीनों को जेल भेज दिया गया। न्यायालय जाने के दौरान तीनों आरोपी लंगड़ा कर चल रहे थे। कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर त्वरित रूप से की गई थी।
0 टिप्पणियाँ