जानकारी के मुताबिक़ सुरवाया थाना क्षेत्र के गांगुली गांव का रहने वाला अरविन्द गुर्जर (21) अपने दोस्त अजय सेन, मयंक दीक्षित, सुमित दुबे के साथ परिचित अमन शर्मा के निर्माणधीन मकान पर डंपर में भरी रेत को खाली करवाने के लिए रात 8 बजे पहुंचा था। डंपर का ड्राइवर रेत खाली करने के लिए बैक कर रहा था। इसी दौरान प्लाट के पास एक मकान के सेप्टिक टैंक में डंपर का पहिया धसकने से डंपर पलट गया था। जिसकी चपटे में अरविन्द गुर्जर और उसका दोस्त अजय सेन आ गए थे। घटना के बाद मयंक दीक्षित और सुमित दुबे दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों अरविन्द गुर्जर को मृत घोसित कर दिया। वहीँ अजय सेन की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर किया गया हैं। फिजिकल पुलिस ने मामला दर्ज कर आज सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।
0 टिप्पणियाँ