Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : राज्य स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह



 


 राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड सम्मान समारोह 21 मार्च को भोपाल में आयोजित होगा। पूरे जिले से 07 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए हुआ है जिसमें बदरवास विकासखंड के 04 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए राज्य स्तरीय ओलंपियाड एवं सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित होगा। सम्मान समारोह में प्रतिभागियों के साथ-साथ मार्गदर्शक एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे। इस आशय के निर्देश संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी कर दिए गए।

शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों को लेकर बदरवास विकासखंड नए आयाम हासिल कर रहा है। इसी श्रृंखला में 32 छात्रों का चयन जिला स्तर पर सम्मानित होने के लिए किया गया है जिसमें बदरवास विकासखंड से 12 बच्चे चयनित हुए। जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा 21 एवं 22 जनवरी को आयोजित की गई थी। जिसमें जिले की प्रवीण सूची में 12 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था। आज राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए जिले से 07 बच्चों का चयन किया गया है जिसमें 04 बदरवास विकासखंड के हैँ एवं 02 पोहरी तथा एक कोलारस विकासखंड का है। 04 बच्चे राज्य स्तरीय आयोजन भोपाल मे सम्मानित होंगे। जिसमें अवनी धाकड़ कक्षा 4 शा. मावि.धामनटूक, महक ओझा कक्षा 5 शा.मावि पीरोठ, लक्ष्मी पाल कक्षा 6 शा.मावि देहरदागणेश, अनुष्का धाकड़ कक्षा 8 शा. मावि.धामनटूक है। 12 बच्चे जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे।
डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा बदरवास के सभी चयनित एवं विजयी बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसी तरह बदरवास का नाम प्रदेश के पटल पर रोशन करते रहे। बदरवास बीआरसी एवं पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी है। एक सोच एक विजन के तहत किए गए कार्यों का सार्थक परिणाम है.छात्र उपस्थिति को लेकर मध्यप्रदेश मे प्रथम पायदान पर रहकर बदरवास विकासखंड जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रदेश के पटल पर नाम रोशन किया था। बदरवास में एक सोच एक विजन के साथ नए-नए कार्य किया जा रहे, जिसमें शानदार कार्य करते हुए शिक्षा के स्तर को बेहतर किया जा रहा है। बीआरसी तोमर के अनुसार सभी शिक्षकों द्वारा शानदार मेहनत की जा रही जिसके अनुरूप सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई इसी तरह अच्छे कार्य करते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए कार्य करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ