Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : Shivpuri News: शिवपुरी के नरवर सहकारी बैंक में 20 लाख रुपये के गबन का मामला, पूर्व प्रबंधक व भृत्य पर FIR दर्ज, भृत्य और उसकी पत्नी के साथ अन्य के खाते में कर दिए थे पैसे ट्रांसफर

 

शिवपुरी जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा नरवर में 20 लाख 49 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक श्याम सुंदर मिश्रा और भृत्य घनश्याम बनपुरिया पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में FIR दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक बैंक की वर्तमान प्रभारी शाखा प्रबंधक प्रियंका जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बैंक में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर मुख्यालय द्वारा 30 सितंबर 2023 को जांच कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने 21 सितंबर 2024 को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें 7 जनवरी 2019 से 25 अगस्त 2021 के बीच 20,49,914.60 रुपये का गबन पाया गया।

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि आरोपी श्याम सुंदर मिश्रा और घनश्याम बनपुरिया ने 6,75,390.60 रुपये कुछ अमानतदारों के खातों में अवैध रूप से जमा कर आहरित किए।

8,20,202 रुपये भृत्य घनश्याम बनपुरिया की पत्नी पवन जाटव के खाते में स्थानांतरित किए।

1,95,600 रुपये भृत्य घनश्याम बनपुरिया के व्यक्तिगत खाते में डाले।

3,58,722 रुपये जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों के खातों से निकाल लिए।

इसकी शिकायत प्रियंका जैन और कैशियर नीरज गुप्ता ने मंगलवार 18 मार्च को नरवर थाने पहुंचकर कराई थी। नरवर पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) और 409 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात) IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ