Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी जिले में मिली प्राचीन विष्णु की मूर्ती

शिवपुरी । शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के बागोरिया गांव में सफाई के दौरान ग्रामीणों को एक प्राचीन मूर्ति मिली है, जिसे प्रारंभिक तौर पर भगवान विष्णु की प्रतिमा बताया जा रहा है। फिलहाल ग्रामीणों ने इस मूर्ति को गांव के मंदिर में स्थापित कर दिया है।

गांव के रहने वाले रवि शर्मा ने बताया कि गुरुवार को वे गांव के हाथी दरवाजा के पास ऊबड़-खाबड़ जगह की सफाई कर रहे थे। उनके साथ भागीरथ शर्मा, देवेंद्र लोधी और चंद्रभान लोधी भी थे। इसी दौरान जमीन की खुदाई में करीब आधा फीट लंबी यह मूर्ति मिली। जब इसे गांव के बुजुर्गों को दिखाया गया तो उन्होंने इसे भगवान विष्णु की प्रतिमा बताया। मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में है और जमीन में पत्थरों के नीचे कई वर्षों से दबी हुई थी।

गौरतलब है कि बागोरिया गांव में एक प्राचीन गढ़ी भी है, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में यह प्रतिमा ऐतिहासिक महत्व की हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बारे में पुरातत्व विभाग को भी सूचित करेंगे ताकि मूर्ति का सही ऐतिहासिक मूल्यांकन हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ